जिलाधिकारी ने अभियान की तैयारियों की समीक्षा की
वर्धा 27 : जिले में 20 नवंबर से 6 दिसंबर तक कुष्ठ एवं क्षयरोग पहचान अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर राहुल कर्डिले ने निर्देश दिये कि इस अभियान को पूरे जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाये।
यह निर्देश उन्होंने अभियान के संबंध में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में दिया. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.जे.पराडकर, जिला सर्जन डॉ.सचिन तडस, कुष्ठ रोग के सहायक निदेशक डॉ.स्वप्निल बेले, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.हेमंत पाटिल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमोल येलने, डॉ. किशोर भाईसारे, डाॅ. माखीजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर राहुल कर्डिले ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान जेलों, आश्रम शालाओं, आवासीय छात्रावासों और जोखिम संभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए और छात्रों और नागरिकों की जांच की जाए और किसी भी संदिग्ध मरीज का तुरंत इलाज किया जाए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस हेतु आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिये।
इस अभियान का उद्देश्य अज्ञात कुष्ठ रोग और क्षय रोग के रोगियों का पता लगाना और उन्हें बहु-औषध चिकित्सा के अंतर्गत लाना और इन दोनों रोगों की घटनाओं को कम करना है। अभियान के तहत 20 नवंबर से 6 दिसंबर तक स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर दोनों बीमारियों के मरीजों की तलाश करेंगी। लक्षण वाले मरीजों का इलाज दवा से किया जाएगा। जिले में 2 लाख 70 हजार 147 घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाएंगी। टीमों में 2 हजार 526 अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे जबकि पर्यवेक्षण के लिए 255 अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। ये टीमें घर-घर जाकर दोनों बीमारियों के मरीजों की तलाश करेंगी।
इस अभियान को अच्छे तरीके से चलाने के लिए संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी।