वर्धा :- वर्धा जिला के युवा नेता,समाजसेवक व उद्योजक वरुण भाई पांडे द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजित दादा पवार, व महसूल मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील इन्हें निवेदन भेजा गया है.
वर्ष 2016 से वर्धा जिले में फ्लैट स्कीम के ऑनलाइन 7/12 देना सरकार द्वारा बंद किया गया हैँ.
इस वजह से जिन्होंने फ्लैट खरीदे हैं उन फ्लैट धारको को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. फ्लैट मालिक अपना फ्लैट बेचना चाहते हैं तो ऑनलाइन सातबारा नहीं होने की वजह से रजिस्ट्रार ऑफिस में फ्लैट की बिक्री करना संभव नहीं है.
आज अगर किसी को अपने बच्चों के शिक्षा के लिए मेडिकल इमरजेंसी के लिए, किसी प्रकार के शादी या समारंभ के लिए या किसी अतिआवश्यक काम आने पर वह खुद का फ्लैट बेचकर उसे अपनी आवश्यकता पूरी नहीं कर पा रहे हैं. खुद की प्रॉपर्टी होने के बावजूद भी उसे प्रॉपर्टी का उन्हें समय पर किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा हैँ. कोरोना काल में कई लोगों के व्यवसाय ठप हो गए हैं. अगर ऐसे लोग चाहते हैं की अपना फ्लैट बेचकर अपनी परीस्थिति को संभाले फिर भी वह खुद के मालिकाना हक के फ्लैट को बेच नहीं पा रहे हैं. वर्धा जिले में flat स्कीम का ऑनलाइन 7/12 ना मिल पाने की वजह से या बंदी होने की वजह से मार्केट में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन भी होना बंद हो चुके हैं जिससे वर्धा की इकोनॉमी पर भी परिणाम हो रहा है और आर्थिक मंदी के हालात है. इसी के साथ-साथ सरकारी रेवेन्यू का भी बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. वरुण पांडे ने आगे कहा है कि जब तक यह नियमित सातबारा बनना शुरू नहीं होता तब तक फ्लैट बिक्री के लिए शासन द्वारा कोई पर्याय मार्ग निकाला जाना चाहिए जिससे फ्लैट धारकों को राहत की सांस मिले और वह अपने फ्लैट की बिक्री कर सके. इस विषय पर शासन द्वारा जल्द से जल्द रास्ता निकालकर फ्लैट स्कीम की लिए ऑनलाइन सातबारा शुरू किया जाए.
इस समय वरुणभाई पांडे, कैलाश चुनारकर,विश्वभूषण तिवारी, विनोद महल्ले, शुभम राउत उपस्थित थे.