देवली में तान्हा पोला की 34 साल पुरानी परंपरा जारी, लाखों रुपए के पुरस्कार वितरण


नवदुर्गा मंदिर देवली क्षेत्र में सर्वधर्म तन्हा पोला उत्सव समिति द्वारा तन्हा पोला का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। बच्चों को लाखों रुपए के पुरस्कार बांटे गए। प्रथम पुरस्कार फ्रिज के विजेता यश रघाटाते रहे। दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन आर्यन महिस्कर, तिसरा पुरस्कार कलर टीव्ही प्रियांका गुप्ता, चौथा पुरस्कार वॉटर फिल्टर स्वयम शिंदे, पाचवा पुरस्कार दिवान आरुषी बनकर,छठवा पुरस्कार अँड्रॉइड मोबाईल मयंत्र किन्नाके,सातवा पुरस्कार कुलर राजश्री पांडे, आठवा पुरस्कार अलमारी स्वरूप दांडगे, नौवा पुरस्कार सायकल हर्षल चंदनखेडे दसवा पुरस्कार होम थेटर ज्ञानवी सांडे, ग्यारवा पुरस्कार सिलिंग फॅन साहिल शेख बारहवा पुरस्कार टेबल फॅन प्रीतम दांडगे

पोशाक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिये गये
एक्टिवा 2व्हीलर के लकी ड्रा में जनार्दन इसाद को कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती द्वारा पुरस्कृत किया गया। शोभाताई रामदासजी तड़स मुख्य अतिथि भानुदासजी पिदुरकर थानेदार देवली, युवा नेता वरुणभाई पांडे, रवि करोटकर भाजपा शहर अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता, वसंतराव शेंडे, शफी ठेकेदार, डॉ पवन भोयर, नारायणराव वानखेड़े, चंदूजी वानखेड़े, प्रकाशजी पांडे पुरूषोत्तमराव वानखेड़े, राजुभाऊ बग्गा, पधारे
आयोजन समिति के अध्यक्ष शेखर वानखेड़े, मिलिंद नाकाडे, गिरीश तुमाने, अरुण चव्हाण, गाजू पाटनकर, लालाभाऊ बसु, रामू बसु रशीद शेख, बब्लू शेख, विक्की पाटनकर, धीरज पडोले संजय वानखेड़े, शाकिर भाई, जाकिरभाई मनीष शेंडे, प्रवीण वानखेड़े, गोल्डी बग्गा, कार्यक्रम की सफलता के लिए अमर रुद्राकर, खुशाल कुमरे, अमर तांडेकर, विजय धोंगड़े, करीमभाई, भीमजय मैस्कर ने अथक प्रयास किया।
फोटो के दौरान पुरस्कार वितरण करते हुए श्रीमती. शोभाताई रामदासजी तडस थानेदार भानुदासजी पिदुरकर, वरुण भाई पांडे आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal