वर्धा :- तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण वायगांव निपानी के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और झील का पानी बढ़ जाने से वायगांव के लोगों की जान पर बन आई है. लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
वायगांव के वार्ड 3 और वार्ड 4 के पास एक प्राचीन तालाब है। इस तालाब की उपेक्षा के कारण हर साल लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। तालाब को गहरा नहीं करने के कारण थोड़ा सा पानी भी लोगों के घरों में घुस जाता है। गांव वालों की ओर से बार-बार शिकायत करने पर भी ग्राम पंचायत की ओर से किसी प्रकार की कोई दखलंदाजी नहीं की जा रही है वह इस स्थिति को ठीक करने की किसी प्रकार की कोई कोशिश नहीं की जा रही है. किसी भी प्रकार की दुर्द देवी व अनहोनी घटना होने पर ग्राम पंचायत वायगांव निपानी की जिम्मेदार होगी…
अविनाश नागदेवे प्रतिनिधि