राज्यपाल ने अधिकारियों से की बातचीत
सिंचाई बढ़ाने के प्रयास का निर्देश
वर्धा, : पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में भी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। काम के तनावपूर्ण होने पर भी वह अपने कर्तव्यों में कोताही नहीं बरतता। इसलिए महामहिम राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि विभाग की ओर से उनके लिए ‘मेडिटेशन’ जैसी गतिविधियां संचालित करने के साथ-साथ जिले में पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करें.
राज्यपाल ने सरकारी विश्राम गृह में अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की और कई बातें सीखीं. राज्यपाल की सचिव श्वेता सिंघल, कलेक्टर राहुल कार्डिले, विशेष पुलिस महानिरीक्षक छेरिंग दोरजे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे, अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र फुलजेले, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर अर्चना मोरे उपस्थित थे.
इस अवसर पर राज्यपाल ने जिले में सिंचाई, कृषि, खरीफ मौसम की स्थिति तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं प्रगति जानी. कलेक्टर राहुल कार्डिले ने प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने राज्यपाल के समक्ष प्रेजेंटेशन देकर जिले की स्थिति की जानकारी दी. सिंचित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएँ क्रियान्वित की जाती हैं। उससे सिंचाई का रकबा बढ़ाया जाए। हर वर्ष होने वाली वर्षा का दस प्रतिशत भी उपयोग नहीं हो पाता। सारा पानी बह जाता है. राज्यपाल ने कम लागत पर छोटी-छोटी योजनाएं बनाकर पानी बचाने का प्रयास करने के निर्देश दिये।
यदि मनरेगा से जल संचयन की योजना बनाई जाए तो इसका उपयोग पेयजल के साथ-साथ सिंचाई में भी किया जाएगा। किसानों के लिए खरीफ का मौसम महत्वपूर्ण है. इस मौसम में उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाली कृषि सामग्री मिलनी चाहिए। इस संबंध में किसानों के साथ धोखाधड़ी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अगर इनपुट अच्छी गुणवत्ता का नहीं होगा तो किसानों का पूरा साल बर्बाद होने की संभावना है। उन्होंने आदिवासियों, स्कूल न जाने वाले बच्चों, ग्राम पंचायत भवन, ग्राम सभा आदि के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर राहुल कार्डिले ने जिले के पर्यटन,आदिवासी विकास विभाग की योजनाओं के कार्यान्वयन, वन अधिकार अधिनियम, पीएम किसान, प्रधानमंत्री पिकविमा योजना, नवाचार योजना, मनरेगा, पीएमएफएमई, पोकरा, किसान उत्पादक कंपनी, स्वास्थ्य विभाग योजनाओं के माध्यम से लागू उल्लेखनीय गतिविधियों का उल्लेख किया। , जलजीवन एवं स्वच्छ भारत मिशन, अमृत महाआवास, जीवनोन्नति मिशन, शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं नवीन गतिविधियों, उद्यमिता केन्द्र, सेवादूत परियोजना आदि की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे और पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने राज्यपाल को अपने विभाग से संबंधित मामलों और नवीन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.