समाज में हाशिये पर पड़े लोगों की मदद करें
सावंगी हॉस्पिटल के डॉ. अभ्युदय मेघे
अन्नाभाऊ की जयंती के अवसर पर मातंग समुदाय की सभा
वर्धा. आज समाज में हाशिये पर पड़े लोगों को बिना किसी भेदभाव के मदद करने की जरूरत है। सावंगी मेघे अस्पताल के विशेष कार्यकारी अधिकारी का मानना है कि इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए.डॉ अभ्युदय मेघे ने व्यक्त किये. सेलु में शिव पार्वती हॉल में
वे अन्नाभाऊ की जयंती के अवसर पर आयोजित मातंग समाज की सभा में बोल रहे थे. कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य फकीरा खडसे, जिला परिषद के पूर्व समाज कल्याण अध्यक्ष विजय अगलावे, पूर्व महापौर राजेश जयसवाल, नीलिमा डंडारे, नगर पंचायत के उप मुख्य अधिकारी रघुनाथ मोहिते, मंगेश वानखेड़े, सुमन खडसे आदि उपस्थित थे. डेमोक्रेट अन्नाभाऊ साठे की 103वीं जयंती के अवसर पर यहां तालुका स्तरीय मातंग समाज की बैठक और उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले लोकतंत्रवादी अन्नाभाऊ साठे और बाबा साहेब अंबेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीरों की पूजा की गई. इसके बाद मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी से समाज हित के लिए आगे आने का आह्वान किया। संचालन राजेश चन्ने ने किया। योजना में समिति अध्यक्ष हरिभाऊ डोंगरे, विजय चन्ने, प्रवीण पैघान, कैलास मुंगले, अरुण निखाड़े, शंकर आमटे व अन्य ने सहयोग किया.