वर्धा : कई वर्षों से सामाजिक कार्य में वर्धा जिले के लोगो के दिलो में जगह बनने वाले युवा पिढी ने फिर सामाजिक कार्य करने का ठान लिया है..
कुछ सालो से वर्धा जिले में चल रहे कुछ सामाजिक कार्य जैसे कि फुटपाठ पे रहने वाले वर्धा शहर के जरुरतमंद लोगोंको कम्बल वितरण |वर्धा के मतीमंद स्कूल में खाना , फास्ट फुड , कम्बल वितरण करना. संवागी,सेवाग्राम,सरकारी अस्पताल में रक्त दान करना आश्रम में खाना, या कम्बल वितरण . रोठा के आश्रम में अनाज बाटना, ऐसे बहुत से कार्य वर्धा जिले मे युवक करते आये थे |
पर कुछ सालो से पैसे की समस्या से सामाजिक कार्य बंद हो चुके थे। अब फिर से वर्धा जिले के युवा पीढ़ी ने ठान लिया है और ये सब सामाजिक कार्य शुरू कर दिए हैं,15 अगस्त के शुभ दिन में युवा पिढ़ी ने श्री गजानन महाराज मतिमंद स्कूल में शैक्षणिक साहित्य देने का निर्णय लिया है|
सामाजिक कार्य में अगर कोई मदत करना चाहते है तो इन क्रमांक पर संपर्क करें
कुणाल पाटिल 9284551932
सागर मून 9767986410
प्रशिक थुल 8600203026
युवराज ठाकुर 9119191553