वर्धा : दिनांक 6 ऑगस्ट रवीवार को सी एन आय चर्च वर्धा द्वारा मणिपुर मे हुयी हिंसा और आगजनी से हालात बिगड़े, उसे देखते हुये मणिपुर मे शांती बहाल हो ईसलीए प्रार्थना सभा का आयोजन रेव्ह. परमज्योती ईनके अध्यक्षता मे किया गया इस अवसर पर प्रार्थना से शुरवात करते हुये रेव्ह. परमज्योती ने शांती बहाली के लीए अपने विचार प्रगट किये|उसी तरह नागपुर से आये विशेष महिला अतिथि श्रीमती सोनीया सींग, श्रीमती शीतल सहाय और श्रीमती वीनीता नेगल ने मणिपुर मे शांती बहाली के लिए ये
अपने वीचार रखे ऊसी तरह वर्धा सीएनआय चर्च के पदाधीकारी श्री स्टीवन राॅबर्ट श्री अमील गावंडे सीनीयर मेम्बर सुहासताई ऊगेमुगे सतीशदादा गायकवाड ईन्होने अपने विचारों द्वारा मनीपुर की स्थीती से अवगत कराया ईस प्रार्थना सभा विशेष तौर पर मन्डली के सदस्य श्रीमती नीना सीब्लुम श्रीमती सुनंदा खान पा. स्वानंद रायबोर्डे श्रीमती अलका बेन्जामीन ज्योतीजाॅन अरूना राॅबर्ट श्रीमती चांदेकर मधुशीला लान्जेवार श्रीमती वदंना झाडे श्री शीमोन लान्जेवार श्री संजीवन रामटेके ईत्यादी वीशेश रूप से ऊपस्थीत थे ईस कार्यक्रम को सफल बनाने के लीए युथ के शारोन राॅबर्ट अल्वीना गावंडे डीऐगो चांदेकर ज्योएल गावंडे शारोन जाॅन इनका विशेष योगदान रहा