वर्धा : स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी को गुज़रे भले ही 43 साल हो गए हों, लेकिन उनके गानों की यादें हमें जगाए रखती हैं। इस अवसर पर, दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, सावगी मेघे व वर्धा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कलाकार रफी मंच के संयुक्त तत्वधान से, सावंगी (मेघे) वर्धा के दत्ता मेघे ऑडिटोरियम में मोहम्मद रफी यादे एवरग्रीन सॉन्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए लाइव गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अभ्युदय मेघे इनके द्वारा किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिंगनघाट के उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री रोशन पंडित, वर्धा तहसील के तहसीलदार श्री रमेश कोड़पे,हिंगनघाट के उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री रोशन पंडित का पुलिस कर्मियों ने स्वागत किया। ‘कौन है जो सपनो मे आया’ इस गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा ‘कर चले हम फिदा जान वतन साथियो ‘ इस गाने से कार्यक्रम की समाप्ति की गई | सूत्रसंचालन शाहिद कुरेशी यने किया,कार्यक्रम मे पुलिस अधिकारी विजय महेशगौरी, मनोज ओरके,पोलिस कर्मचारी भुषण सावरकर, रितेश गुजर, किशोर शेन्द्रे,थेंबसिंग कोहचळे, अनिल जाधव, किशोर पाटील, अश्विन सुखदेवे, अनिता ढोबळे, योगिता मसराम (झाडे) म्युझिकल बॅन्ड रवि ढोबळे का समावेश था । कर्मचारी अपने काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि वे अपने परिवार के सदस्यों की ध्यान नही दे पाते हैं इसलिए उन पर तनाव कम करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया यह इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य था |रफ़ी ji से प्रेम करने वाले व सभी सामान्य नागरिक भी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए थे.. नन्यूज़ संकलन : अविनाश नागदेवे