आदिपुरुष’ की कमाई पर शुरू हुआ विवादों का असर? शनिवार से भी कम रहा तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!

आदिपुरुष’ की कमाई पर शुरू हुआ विवादों का असर? शनिवार से भी कम रहा तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!
Hindi News
मनोरंजन
बॉलीवुड
प्रभास की ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग से शुरुआत की थी. पहले दिन की कमाई से फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए. शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई, जो बड़ी फिल्मों के लिए नॉर्मल है. रविवार को फिल्म से एक बड़े जंप की उम्मीद थी. लेकिन कलेक्शन बता रहा है कि ऐसा नहीं हुआ.

डायरेक्टर ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ इन दिनों हर जगह चर्चा में है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म का इंतजार जनता को बेसब्री से था. इस एक्साइटमेंट का कमाल ‘आदिपुरुष’ की पहले दिन की कमाई पर भरपूर नजर आया. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ने शुक्रवार को इंडिया में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर एक
शनिवार को ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन में थोड़ी सी कमी आई. लेकिन ये गिरावट बहुत ज्यादा नहीं थी. ‘पठान’ और RRR जैसी कई बड़ी फिल्मों की कमाई में भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला था. बॉक्स ऑफिस पर रविवार का दिन बड़ा होता है और अच्छी रफ्तार से कमाने वाली फिल्में इस दिन, शुक्रवार से भी बेहतर कमाती हैं. अब ‘आदिपुरुष’ के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आने लगा है. फिल्म की कमाई के शुरूआती अनुमान कह रहे हैं कि रविवार को फिल्म उस बड़े जंप से चूक गई है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘आदिपुरुष’ की कमाई में रविवार का दिन उतना बड़ा कलेक्शन नहीं लेकर आया, जिसकी उम्मीद फिल्म से की जा रही थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 69.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शनिवार के मुकाबले देखने पर फिल्म की कमाई में थोड़ी सी ज्यादा जरूर लगती है. लेकिन ‘आदिपुरुष’ जैसी बड़ी फिल्मों से रविवार को, ओपनिंग कलेक्शन के लेवल पर कमाई की उम्मीद की जाती है. इस उम्मीद पर प्रभास की फिल्म खरी नहीं उतर सकी.



हिंदी में बेहतर लेकिन बाकी वर्जन में कमजोर
रविवार को ‘आदिपुरुष’ के हिंदी वर्जन की कमाई 38 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई है. पहले दिन फिल्म ने हिंदी में 37.25 करोड़ और दूसरे दिन 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस हिसाब से रविवार को ‘आदिपुरुष’ का हिंदी कलेक्शन थोड़ा सा और बेहतर हुआ है. पहले वीकेंड सिर्फ हिंदी वर्जन से ही ‘आदिपुरुष’ की कमाई 110 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.

लेकिन पहले दिन फिल्म को रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग दिलाने में इसके तेलुगू वर्जन का योगदान जबरदस्त था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को ‘आदिपुरुष’ ने तेलुगू वर्जन से ही करीब 48 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी पहले दिन फिल्म ने तेलुगू में, हिंदी के मुकाबले 10 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की थी. लेकिन शनिवार को ‘आदिपुरुष’ के तेलुगू वर्जन की कमाई 27 करोड़ से थोड़ी कम ही रही.


रविवार को फिल्म का इंडिया कलेक्शन शनिवार की कमाई से थोड़ा ही ज्यादा रहा. जबकि हिंदी वर्जन का कलेक्शन थोड़ा बेहतर हुआ है. लेकिन तीसरे दिन भी ‘आदिपुरुष’ के तेलुगू वर्जन की कमाई थोड़ी में कुछ खास जंप नहीं देखने को मिला. रविवार को ‘आदिपुरुष’ के तेलुगू वर्जन ने 28 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया.

पांच भाषाओं में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ने पहले दो दिन मलयालम, तमिल और कन्नड़ वर्जन में 1-1 करोड़ से भी कम कमाई की थी. और तीसरे दिन का ट्रेंड भी ऐसा ही नजर आ रहा है. यानी ‘आदिपुरुष’ के टोटल इंडिया कलेक्शन में अब सिर्फ हिंदी वर्जन की परफॉरमेंस ही बेहतर चल रही है. ऐसे में सोमवार से फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल सकती है. अभी तक 3 दिन में फिल्म का इंडिया कलेक्शन 220 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे दिन का ग्रॉस 100 करोड़ रहा. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि तीसरे दिन भी फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, शनिवार के लेवल पर ही रहने वाला है. यानी ये तय है कि प्रभास की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 300 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन तो कर ही लिया है.


कंट्रोवर्सी ने बिगाड़ा जनता का मूड
‘आदिपुरुष’ को लेकर जनता में जितनी एक्साइटमेंट थी, फिल्म देखने के बाद इसपर विवाद भी उतना ही जोर पकड़ने लगा. थिएटर्स से फिल्म देखकर लौटे लोगों को ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग और स्टोरीटेलिंग से काफी शिकायत थी. फिल्म में डायलॉग्स की भाषा को लेकर तो लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया. पहले दो दिन ‘आदिपुरुष’ की कमाई बड़ी फिल्मों के जनरल बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के हिसाब से ही चल रही थी. लेकिन रविवार को बड़े जंप से चूकना ये दिखा रहा है कि शायद फिल्म से जुड़े विवाद अब ऑडियंस का जायका बिगाड़ रहे हैं.

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने रविवार को ये भी अनाउंस किया कि वो जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए, इसी हफ्ते फिल्म के विवादित डायलॉग बदल देंगे. लेकिन इससे पहले विवाद तूल पकड़ चुका था और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ये भी कहा कि विवाद देखने के बाद उन्होंने फिल्म देखने का इरादा छोड़ दिया है. कई यूजर्स ने तो सोशल मीडिया पर ‘आदिपुरुष’ के लिए अपने पहले से बुक टिकट्स भी कैंसिल करने की बात कही.


सोमवार ‘आदिपुरुष’ के लिए बड़ा टेस्ट होने वाला है. रविवार को फिल्म की कमाई में बड़े जंप की कमी टोटल, सोमवार को बड़ी गिरावट में बदल सकती है. अभी तक ‘आदिपुरुष’ की कमाई को ड्राइव कर रहा हिंदी वर्जन भी सोमवार को थोड़ा धीमा पड़ने वाला है. सोमवार से कामकाजी हफ्ता शुरू होने के बाद ‘आदिपुरुष’ कैसी कमाई करती है, इसपर सबकी नजर रहेगी.

500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को हिट होने के लिए वर्किंग डेज में बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखना बहुत जरूरी है. ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास के स्टारडम के भरोसे फर्स्ट वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली ‘आदिपुरुष’ आगे अपनी रफ्तार बनाए रख पाती है या नहीं.

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal