वर्धा, : वर्धा में 3 से 5 फरवरी तक अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सभा में बड़ी संख्या में देश भर से साहित्यकार और नागरिक शामिल होंगे। वर्धा शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए आज नगर परिषद व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से सम्मेलन क्षेत्र व शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान चलाया गया.
इस अभियान में बड़ी संख्या में पूर्व नगर परिषद सदस्य, नगर परिषद के संबंधित पदाधिकारी, सफाई कर्मचारी आयोजन समिति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. महात्मा गांधी की प्रतिमा, बाबासाहेब अंबेडकर से झांसी रानी चौक, डाकघर। झांसी रानी चौक से अदिति मेडिकल। आदित्य मेडिकल से अरवी नाका चौक। आर्वी नाका, तुकडोजी महाराज चौक, पावड़े चौक से सभा स्थल तक। सरकारी अस्पताल सरकारी पुस्तकालय बस स्टैंड रेलवे स्टेशन मुख्य परिसर। सेवाग्राम रेलवे स्टेशन क्षेत्र के आर्वी नाका और महात्मा गांधी प्रतिमा में सफाई अभियान चलाया गया.
स्वच्छता अभियान के लिए अलग-अलग मोहल्लों की जिम्मेदारी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व बैठक आयोजन समिति को सौंपी गई। नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश भगत ने भी शहर के स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
भाग लेने वाले संगठनों में निसर्ग सेवा समिति, बहार नेचर फाउंडेशन, पतंजलि योग समिति, जनहित मंच, भूतपूर्व सैनिक संघ, प्रहार समाज जागृति संस्था, जेष्ठा नगर आधारवाड़ एसोसिएशन, मेडिकल जनजागृति मंच, नीमा संघ, वर्धा सोशल फोरम, रोटरी क्लब ऑफ गांधी सिटी लायंस शामिल हैं। क्लब। , वर्धा फ्लैगर्स, सेवानिवृत्त अभियंता, पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया ने भाग लिया।