VIDEO: न्यूजीलैंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, एयरपोर्ट पर फंसे सैंकड़ों लोग, 2 की मौत

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड (Auckland) में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. न्यूज़ एजेंसी AP ने पुलिस के हवाले से बताया है कि शनिवार को न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर में रिकॉर्ड स्तर पर बारिश होने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं. अधिकारियों ने ऑकलैंड क्षेत्र के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी और देश के नए प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस (PM Chris Hipkins) ने क्षति का आकलन करने के लिए एक सैन्य विमान से शहर का दौरा किया है. बता दें कि जैसिंडा अर्डर्न के इस्तीफा देने के बाद बुधवार को हिपकिंस ने शीर्ष पद की शपथ ली है.

हिपकिंस ने कहा कि बारिश ने शहर को तेजी से प्रभावित किया है. उन्होंने ऑकलैंडर्स को अधिक बारिश की संभावना को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार होने की सलाह दी है. इससे पहले, हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें बंद होने और टर्मिनल के कुछ हिस्सों में पानी भर जाने के बाद सैकड़ों लोग रातभर ऑकलैंड हवाईअड्डे (Auckland Airport) पर फंसे रहे.

हालांकि एयर न्यूजीलैंड ने कहा कि उसने शनिवार दोपहर ऑकलैंड के भीतर और बाहर घरेलू उड़ानें फिर से शुरू कीं, लेकिन अभी तक यह निश्चित नहीं था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कब शुरू होंगी. मौसम एजेंसियों के अनुसार, 27 फरवरी को ऑकलैंड में अब तक का सबसे नम दिन दर्ज किया गया है. शुक्रवार शाम को कुछ स्थानों पर महज तीन घंटे में 15 सेंटीमीटर (6 इंच) से ज्यादा बारिश हुई.

वहीं पुलिस ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का शव शुक्रवार की शाम एक बाढ़ में डूबी पुलिया में और एक अन्य व्यक्ति का शव शनिवार तड़के एक बाढ़ ग्रस्त पार्क में मिला था. पुलिस ने कहा कि बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद एक तीसरे व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली थी, जबकि रेमुएरा के उपनगर में  भूस्खलन के कारण एक घर के गिरने के बाद चौथे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है. भारी बारिश का अंदाजा एक वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें लोगों के सीने तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal