मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की हिंगोली सीट से विधायक संतोष बांगर (Santosh Bangar) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. एकनाथ शिंदे के विधायक संतोष बांगर ने इस बार एक कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मारपीट की है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो गया है. यह वीडियो सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मारपीट करने का नजर आ रहा है.कॉलेज की कई महिला शिक्षकों ने विधायक संतोष बांगर को शिकायत दी थी. शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल उनको बेवजह परेशान कर रहा है. इसके बाद संतोष बांगर कॉलेज पहुंचे और प्रिंसिपल से मारपीट की.
हिंगोली से विधायक संतोष बांगर (Santosh Bangar) अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर विवादों में रहते हैं. प्रिंसिपल के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.इससे पहले महाराष्ट्र में विधायक संतोष बांगर का एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें वह हिंगोली जिले में अनुबंधित मजदूरों को घटिया मिड डे मील देने के कारण एक निजी खानपान प्रबंधक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे थे. इस घटना के बाद स्थानीय थाने में एक शिकायत भी दर्ज की गई थी.