मोगादिशु.सोमालिया (Somalia) में ‘अल शबाब’ (Al Shabaab) के चरमपंथियों पर शुक्रवार को अमेरिकी सेनाने मिलिट्री स्ट्राइक (US military strike) किया है. इस स्ट्राइक में मध्य सोमाली शहर गलकाड के पास लगभग 30 इस्लामिक अल शबाब के सदस्य मारे गए हैं. यहां सोमालिया की सेना ‘अल शबाब’ के चरमपंथियों के साथ भारी लड़ाई में लगी हुई थी. यह स्ट्राइक सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गलकाड के पास हुआ. यूएस अफ्रीकी कमांड ने बताया कि इस स्ट्राइक में किसी भी नागरिक के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है.
अमेरिकी सुरक्षा बलों ने सोमालिया की राष्ट्रीय सेना के समर्थन में यह ‘सामूहिक आत्मरक्षा हमला’ किया. बता दें कि सोमालिया की सेना अल शबाब के 100 से अधिक चरमपंथियों से एक हमले के बाद भारी लड़ाई में लगी हुई थी. गौरतलब है कि अल शबाब आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ है.
मालूम हो कि अमेरिका सोमाली सरकार को लगातार समर्थन दे रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मई 2022 में आतंकवादी समूह का मुकाबला करने के प्रयास में अमेरिकी सेना को फिर से सोमालिया में तैनात करने की मंजूरी दी थी. बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साल 2000 में 500 से कम सैनिकों को सोमालिया भेजने के फैसले को पलटते हुए यह निर्णय लिया था.
गौरतलब है कि चरमपंथी समूह में हजारों लड़ाके हैं और लंबे समय से मध्य और दक्षिणी सोमालिया के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर रखा है, और अक्सर राजधानी मोगादिशु में हाई-प्रोफाइल हमला करता रहता है. वहीं हाल के महीनों में अमेरिकी सेना ने भी चरमपंथी समूह का मुंहतोड़ जवाब दिया है. अमेरिकी सेना ने भी जवाबी हमले में कई स्ट्राइक किए हैं. इसमें अल-शबाब के दर्जनों चरमपंथियों की जान गई है. पिछले साल अक्टूबर में एक अमेरिकी हमले में मोगादिशु से लगभग 218 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अल-शबाब के दो सदस्य मारे गए थे. वहीं नवंबर के हमले में मोगादिशु से लगभग 285 किलोमीटर उत्तर पूर्व में अल-शबाब के 17 लड़ाके मारे गए थे.