VIDEO: अगर आपकी भी है ये आदत तो तुरंत बदलें, किचन में रखा था फोन और हो गया ब्लास्ट, बाल-बाल बचा परिवार

वॉशिंगटन. महंगे फोन खरीदने का शौक अधिक लोगों को होता है. कई लोगों को लगता है कि महंगे फोन सुरक्षित होते हैं. लेकिन कभी-कभी लाखों में बिकने वाले फोन भी जानलेवा हो सकते हैं. अमेरिका में एक परिवार आईफोन के ब्लास्ट से बाल-बाल बच गया. घर की किचन काउंटर पर रात के वक्त चार्ज में लगाया गया आईफोन अचान से ब्लास्ट हो गया. हालांकि गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे.

ओहायो के सिनसिनाटी में जेनिफर लेइसगैंग नाम की युवती के घर में जब यह घटना हुई तो परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. फोन फटने की घटना घर के अंदर लगे सिक्योरिटी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो जारी करने वाले वायरल प्रेस के अनुसार, जो फोन ब्लास्ट हुआ वो आईफोन 4 था. एक फेसबुक पोस्ट में, उन्होंने अन्य परिवारों को चेतावनी दी कि वे दूसरों के साथ इस तरह की घटना होने से बचाएं.  Fox10 के अनुसार, यह घटना 9 जनवरी को आधी रात को करीब 1 बजे हुई.

22 सेकंड के एक वीडियो में एक अंधेरा रसोईघर नजर आ रहा है, जो फोन के अचानक फटने से पूरी तरह से रोशनी से भर जाता है. पीड़ित लीसगैंग ने कहा, ‘हम बेहद भाग्यशाली थे कि घर में आग नहीं लगी. जेनिफर ने बताया कि उन्होंने बच्चों को वो पुराना फोन दिया था ताकि वो उसपर वीडियो देख सकें और गेम खेल सकें. जेनिफर ने कहा कि जब वह सुबह उठी तो उसे फोन के छोटे-छोटे टुकड़े और पूरे किचन काउंटर पर काली कालिख मिली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं लोग भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और परिवार के सुरक्षित बचने पर भगवान का शुक्रिया अदा भी कर रहे हैं.

जेनिफर ने कहा, ‘हमारे बच्चे कल रात हमारे पुराने iPhone 4 को Apple चार्जर से चार्ज कर रहे थे और जब हम सो रहे थे तो उसमें विस्फोट हो गया और हमारी किचन में आग लग गई. सौभाग्य से हमने कल ही काउंटर को साफ किया था क्योंकि इसमें आमतौर पर स्कूल की बहुत सारी किताबें और कागजात होते हैं.’

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal