मुंबई में प्रेमिका ने जब शादी के लिए अपने प्रेमी पर दबाव बनाया तो उसने प्रेमिका की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को एक पुल के नीचे फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रियाद समद खान और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बीते दिनों एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर लाश को पनवेल के धामली गांव में पुल के नीचे डाल दी थी. आरोपी को उसके साथी के साथ नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक लड़की प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. इसी को लेकर उसके प्रेमी ने हत्या कर लाश सुनसान जगह पर फेंक दी.
नवी मुंबई अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित काले ने बताया कि 14 दिसंबर को हमें धामली गांव में पुल के पास एक लड़की का शव मिला था. जब उसकी जांच की तो पता चला कि वह लड़की कुछ दिन पहले एक शो रूम में खरीदारी के लिए गई थी. उस वक्त उसके साथ एक युवक भी था. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर मामले का पता लगाया. सुराग लगने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया.
पहले से ही शादीशुदा था प्रेमी, पता चला तो होने लगा झगड़ा
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी रियाद खान और उस लड़की के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की आरोपी पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन आरोपी पहले से ही शादीशुदा था. इसलिए वह लड़की से शादी के लिए तैयार नहीं था.
जब लड़की ने उस पर ज्यादा दबाव बनाया तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी और शव सुनसान जगह पर डाल दिया. डीसीपी अमित काले ने बताया कि आरोपी नवी मुंबई के घनसोली में एक जिम ट्रेनर के रूप में काम करता था. वहीं मृतक लड़की बार में काम करती थी. आरोपी बार में आता जाता रहता था. वहीं पर उन की दोस्ती प्यार में बदली थी.