नोएडा के बिसरख से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने सीरियल देखकर अपनी हत्या की साजिश रची. इसके तहत उसने एक अन्य लड़की हत्या की और उसका तेजाब से चेहरा जला दिया. ताकि कोई उसे पहचान न सके. पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक लड़की ने सीरियल ‘कुबूल है’ देखखर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मौत की झूठी कहनी गढ़ी. कहानी सच साबित हो सके, इसके लिए उसने अपने जैसी कद काठी वाली लड़की को ट्रैप किया फिर उसकी हत्या भी कर दी. इतना ही हत्या के बाद उसका चेहरे भी तेजाब से जला दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके. आरोपी लड़की ने अपनी हत्या की पुष्टि के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा. लड़की के भाई ने अपनी बहन को मरा हुआ समझ कर अंतिम संस्कार भी कर दिया. लेकिन ये शव उसका नहीं बल्कि किसी दूसरी लड़की का था. मामला नोएडा के बिसरख का है. आईए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है?
मामला 12 नवंबर से शुरू होता है. दादरी पुलिस को 12 नवंबर को सूचना मिली की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की की उम्र 21 साल थी. लड़की का चेहरा जला हुआ था. डेडबॉडी के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिस पर लिखा था, मेरा चेहरा जल गया है, अब मैं इस चेहरे के साथ नहीं जीना चाहती. मृत लड़की का नाम पायल बताया गया लड़की के परिवार में दो भाई हैं. माता-पिता की मौत काफी साल पहले हो चुकी है. लड़की के भाई बॉडी को अपनी बहन समझकर उसका अंतिम संस्कार कर देते हैं.लेकिन बाद में जो खुलासा हुआ, वो चौंकाने वाला था. दरअसल, ये शव पायल की नहीं बल्कि हेमलता का था. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब हेमलता के भाई ने पुलिस में अपनी बहन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने हेमलता का नंबर ट्रेस किया, तो किसी अजय का नंबर मिला. ये अजय पायल का प्रेमी था. जब अजय से पूछताछ की गई, तो उसने पूरा मामला बताया.
क्या है पूरा मामला, हेमलता की हत्या क्यों?
पुलिस पूछताछ में पायल ने बताया कि उसके माता पिता ने कुछ समय पहले आत्महत्या कर ली थी. इसके लिए वह अपने भाई के ससुराल वालों को इसका जिम्मेदार मानती थी. वह उन्हें मारना चाहती थी. पायल खुद को मरा हुआ साबित करके उनकी हत्या करना चाहती थी, ताकि उसपर किसी को शक नहीं हो. उसने सीरियल ‘कुबूल से’ पूरा आइडिया लिया. पायल ने इसके लिए अपने जैसी दिखने वाली हेमलता को बढ़पुरा स्थित अपने घर पर बुलाया.फिर उसकी प्रेमी संग मिलकर हत्या कर दी. हेमलता की हत्या के बाद पायल भाई के ससुरालवालों की हत्या की भी फिराक में थी.
शादी का एंगल भी आया सामने हालांकि, इससे पहले सामने आया था कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसलिए उसने अपनी हत्या की साजिश रची. पायल के दादा ब्रहम सिंह ने बताया कि पायल भाटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं. लेकिन उसे अजय से शादी करनी थी. उसे डर था कि घरवाले ये शादी नहीं होने देंगे. इस डर से उसने ये पूरी साजिशरची, ताकि लोग उसे मरा समझें और अजय के साथ वह आराम से रह सके.