Bank Holidays in December 2022: दिसंबर में 14 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in December: अगले महीने में 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार और 24 दिसंबर को चौथा शनिवार रहेगा, जबकि 4 सप्ताहिक अवकाश रहने वाला है.

Bank Holiday List: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने दिसंबर के छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी है, जिसके अनुसार अगले महीने में 14 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday in December) रहने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हाॅलीडे लिस्ट के अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अगले दिसंबर में 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और शनिवार-रविवार के अलावा अन्य हाॅलीडे शामिल हैं.

बैंक की यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहने वाली हैं. यहां बैंकों की हाॅलीडे लिस्ट (Bank Holiday List) दी गई है, जिसे देखकर आप जान सकते हैं कि आपके शहर में किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. हालांकि छुट्टियों होने पर भी बैंकों की ऑनलाइन सुविधाओं चालू रहेंगी. इसके अलावा, एसएमएस, नेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग और कस्टमर केयर सर्विस आदि सर्विस जारी रहेंगी. इस दौरान अगर आप बैंक जाना चाहते हैं तो छुट्टियों की यह लिस्ट आपके लिए उपयोगी होगी.

दिसंबर में कितने दिन शनिवार और रविवार की छुट्टी 
हर महीने के दूसरे और चैथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है. दिसंबर में इस बार यह छुट्टी 10 और 24 दिसंबर को रहने वाली है. जबकि 4, 11, 18 और 25 को रविवार की छुट्टी रहेगी. ऐसे में दिसंबर महीने के दौरान कुल 6 शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी.

कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक
– 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व- पणजी में बैंक बंद रहेंगे
– 4 दिसंबर को रविवार- सप्ताहिक अवकाश
– 5 दिसंबर, गुजरात विधान सभा चुनाव 2022 – अहमदाबाद
– 10 दिसंबर, दूसरा शनिवार- पूरे देश में बैंकों की छूट्टी
– 11 दिसंबर, रविवार – सप्ताहिक अवकाश
– 12 दिसंबर, पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा- शिलाॅन्ग
– 18 दिसंबर, रविवार- सप्ताहिक अवकाश
– 19 दिसंबर, गोवा मुक्ति दिवस- गोवा
– 24 दिसंबर, क्रिसमस पर्व और चौथा शनिवार- देशभर
– 25 दिसंबर, रविवार – सप्ताहिक अवकाश
– 26 दिसंबर, क्रिसमस सेलिब्रेशन, लोसूंग, नामसूंग के कारण आइजोल, गंगटोक, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
– 29 दिसंबर, गुरु गोबिंद सिंह जी जन्मदिवस- चंडीगढ़
– 30 दिसंबर, यू कियांग नांगबाह- शिलांग
– 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal