दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जो श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस से काफी मेल खाता है. मगर इस बार कत्ल का ये खौफनाक मामला एक शख्स से जुड़ा है और कत्ल का इल्जाम किसी और पर नहीं बल्कि मरने वाले की बीवी और बेटे पर है
देश की राजधानी दिल्ली में जब श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस सामने आया तो हर कोई सन्न रह गया. ये कत्ल का ऐसा मामला है, जिसमें कातिल ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी. अभी इस मामले की गुत्थी पूरी तरह से सुलझी भी नहीं थी कि अब दिल्ली में बिल्कुल ऐसा ही हत्या का दूसरा मामला सामने आया है. जो श्रद्धा मर्डर केस से काफी मेल खाता है. मगर इस बार कत्ल का ये खौफनाक मामला एक शख्स से जुड़ा है और कत्ल का इल्जाम किसी और पर नहीं बल्कि मरने वाले की बीवी और बेटे पर है. आइए तफ्सील से जानते हैं पूरा मामला.
5 जून 2022, चांद सिनेमा, पांडव नगर, दिल्ली
यही वो दिन था, जब किसी ने पुलिस को इत्तिला देकर बताया कि पांडव नगर थाना इलाके में कल्याणपुरी के पास चांद सिनेमा है. उसके ठीक सामने झाड़ियों में कुछ संदिग्ध पड़ा हुआ है, जिससे काफी दुर्गंध आ रही है. सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस कुछ देर बाद ही मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने झाड़ियों से प्लास्टिक के कट्टे में बंधा वो सामान बाहर निकाला, जिससे बेइंतहा बदबू आ रही थी. जब पुलिस टीम ने उसे खोलकर देखा तो सबकी आंखे फटी की फटी रह गई. क्योंकि उसमें इंसानी जिस्म का एक टुकड़ा था.
पुलिस के सामने थे कई सवाल
इस बात खबर पूरे इलाके में आग तरह फैल गई. पुलिस ने मौके से वो इंसानी जिस्म का टुकड़ा बरामद कर उसे जांच के लिए रवाना कर दिया पुलिस जान चुकी थी कि साफतौर पर यह मामला कत्ल का है. लेकिन अब पुलिस के सामने सवाल था कि आखिर कत्ल किसका हुआ? कौन था वो शख्स? किसने एक इंसान के टुकड़े टुकड़े करके ऐसे फेंक दिए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
क्राइम ब्रांच कर रही थी जांच
इसी दौरान इस इंसानी जिस्म के टुकड़े की गुत्थी को सुलझाने का काम क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया. छानबीन चल ही रही थी कि पुलिस को पता चला कि ईस्ट दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में लाश के कई टुकड़े बरामद हो रहे थे. पुलिस को त्रिलोकपुरी इलाके में अक्सर मानव अंग मिलने की सूचनाएं मिलती थी. अब मामला और गहरा गया. क्राइम ब्रांच को पता लगाना था कि मरने वाला कौन था? और जो टुकड़े दूसरे इलाकों में मिले हैं, क्या वो इसी शख्स के थे?
पहेली बन गया था लाश का टुकड़ा
क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले पांडव नगर थाना क्षेत्र के उस इलाके से छानबीन शुरू की, जहां लाश का पहला टुकड़ा मिला था. पुलिस को आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी थी, जो आसान काम नहीं था. लेकिन पुलिस ने ऐसा ही किया. सीसीटीवी फुटेज जुटाने का काम शुरू किया गया. उधर, पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही थी लेकिन किसी को पता नहीं था कि यह टुकड़ा वहां कौन और कब फेंक कर गया था?
6 महीने बाद खुला राज
इस मामले की छानबीन को शुरू हुए 6 महीने का वक्त बीत चुका अब जाकर दिल्ली के पांडव नगर हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि 6 महीने पहले मिले लाश के टुकड़ों की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस के मुताबिक मरने वाले शख्स नाम था अंजन दास था. जिसका कत्ल उसकी बीवी पूनम और बेटे दीपक ने मिलकर किया था.
30 मई 2022 को हुआ था मर्डर
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि कत्ल की यह वारदात 30 मई को अंजाम दी गई थी. तब अंजन दास का मर्डर किए जाने से पहले उसे नशे की कोई गोली खाने में मिलाकर दी गई थी. जिसकी वजह से अंजन दास खाना खाने के बाद बेहोश हो गया था. उसी दौरान बीवी पूनम और बेटे दीपक ने मिलकर उसका गला काट दिया था और उसे मौत के घाट उतार दिया था.
लाश के टुकड़े करके फेंके
इसके बाद मां-बेटे ने लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और हत्या के दूसरे दिन उसे अमली जामा पहनाते हुए पहले लाश को टुकड़ों मे
काट दिया. पुलिस के मुताबिक लाश के करीब 10 टुकड़े किए गए थे. फिर उन लाश के टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया गया था. इसके बाद एक-एक करके अंजन की लाश के टुकड को दोनों मां-बेटे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंकते रहे.
ये थी कत्ल की वजह
पुलिस ने इस सनसनीखेज कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि पूनम मृतक अंजन दास की दूसरी पत्नी थी. जिसका एक बेटा भी था. पूनम को शक था कि उसके पति का किसी महिला के साथ अवैध संबंध हैं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. यही नहीं पुलिस के मुताबिक, अंजन दास दीपक की पत्नी पर भी बुरी नजर रखता था. इन सभी बातों से परेशान होकर पूनम ने अपने बेटे दीपक के साथ मिलकर कत्ल की साजिश रची. और अंजन दास को नशे की कोई गोली खाने मिलाकर दे दी. जिसकी वजह से अंजन दास बेहोश हो हया था. तब दोनों ने मिलकर उसका कत्ल किया.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं मां-बेटे
मां-बेटे ने मिलकर पहले तेजधार हथियार से अंजन दास की लाश के टुकड़े किए और उन टुकड़ों को पॉलिथिन में पैक करके घर के फ्रिज में रख दिया था. इसके बाद वे दोनों रोजाना लाश के टुकड़ों को पाडंव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग- अलग इलाको में फेंक दिया करते थे. क्राइम ब्रांच के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें घर के पास बने एक खाली मैदान की झाड़ियों में पूनम और उसका बेटा कुछ फेंकते हुए साफ देखे जा सकते हैं. त्रिलोकपुरीइलाके की एक सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करने पर पूनम और दीपक साफ दिखाई दिए.
पूनम का तीसरा पति था अंजन
पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक अंजन दास ने पूनम से भले ही दूसरी शादी की थी. लेकिन अंजन दास उसका तीसरा पति था. यानी वो पहले भी दो बार शादी कर चुकी थी. अंजन से उसने तीसरी शादी की थी. पूनम के दूसरे पति कल्लू से तीन बच्चे हैं.
ये हैं श्रद्धा मर्डर केस से समानताएं
श्रद्धा विकास वॉल्कर का कत्ल 18 मई की रात अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक अमेरिकन क्राइम वेब सीरिज देखने के बाद खौफनाक तरकीब निकाली थी. उसने 19 मई को लाश के टुकड़े-टुकड़े करने शुरु कर दिए थे इस काम के लिए आफताब ने लाश को काटने के लिए इलेक्ट्रिक आरी और एक बड़ा फ्रिज भी उसी दिन मंगवाया था. श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को उसने पॉलिथीन में पैककरके फ्रिज में रख दिया था और अगले करीब 18 दिनों तक वो उन लाश के टुकड़ों को महरौली और छतरपुर समेत कई इलाकों में फेंक रहा था.
गिरफ्तारी के बाद आफताब ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद लाश के टुकड़े करने में 10 घंटे का वक्त लगाया था. जब वो थक गया था, तो उसने रेस्ट भी किया था. इसके बाद उसने बीयर और सिगरेट पी. फिर उसने लाश के टुकड़े को घंटों तक पानी से धोया था. आफताब ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने शव के टुकड़े करने के बाद ऑनलाइन खाना मंगवाया था. आफताब ने 18 मई को कत्ल की वारदात को अंजाम दिया था. जबकि लाश के टुकड़े उसने 19 और 20 को किए थे.
श्रद्धा के कत्ल के करीब 6 महीने बाद जाकर ही इस मामले का भी खुलासा हुआ. आरोपी आफताब ने अपने लिवइन पार्टनर के कत्ल की बात कबूल तो कर ली है, लेकिन अभी तक पुलिस आला-ए-कत्ल यानी हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार आरी और श्रद्धा का सिर बरामद नहीं कर पाई है. इस मामले की तफ्तीश भी अभी जारी है.आरोपी की पुलिस रिमांड खत्म हो जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. अब आरोपी का पॉलीग्राफी टेस्ट हो जाने के बाद उसके नार्को टेस्ट की तैयारी की जा रही है