एलन मस्क के ट्विटर के हेडक्वॉर्टर में असली ‘सिंक’ के साथ पहुँचने के बाद एक बार फिर से माइक्रोब्लॉगिंग साइट के टेकओवर पर कयासबाज़ी शुरू हो गई है.
एलन मस्क के पास ट्विटर को ख़रीदने के लिए हुए 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करने के लिए शुक्रवार तक का समय है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें मुक़दमे का सामना करना होगा. मस्क ने अप्रैल महीने में ट्विटर को ख़रीदने का एलान किया था, लेकिन बाद में वो इससे पीछे हट गए थे.
हालांकि, इस महीने वो सौदे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हो गए. इस मामले में ट्विटर की अर्ज़ी पर कुछ ही हफ़्तों में अदालत में सुनवाई होनी है.
दरअसल, मस्क हाथ में ‘सिंक’ लेकर ट्विटर के मुख्यालय में दाख़िल हुए. उन्होंने अपना वीडियो भी शेयर किया है. इसके साथ ही मस्क ने अपना ट्विटर-बायो भी चेंज किया है. उन्होंने अपने बायो में ‘Chief Twit’ लिखा है
एलन मस्क के ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुँचने और बायो बदलने के बाद ये कयास तेज़ हो गए हैं कि अब वो ट्विटर के अगले बॉस बनने जा रहे हैं. मस्क के इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर ‘एलन मस्क’ और ‘चीफ़ ट्विट’ भी ट्रेंड करने लगे हैं.
मस्क ने ‘सिंक’ के साथ जो वीडियो ट्वीट किया है उसी के साथ उन्होंने ये भी लिखा है कि वो ट्विटर में बहुत से मज़ेदार लोगों से मिलेंगे.
वो ट्विटर के दफ़्तर में घुसते ही हंसे, लेकिन यहां के कर्मचारियों में गर्मजोशी भरने के लिए मस्क को बहुत काम करना होगा.
ऐसी भी ख़बरें आईं जिनमें कहा गया है कि मस्क ट्विटर में स्टाफ़ की संख्या कम कर सकते हैं. इन रिपोर्ट्स का भी कर्मचारियों पर बुरा असर पड़ा.
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप और अन्य प्रतिबंधित ट्विटर अकाउंटों से रोक हटाने से जुड़ी ख़बरों ने भी कई ट्विटर कर्मचारियों को नाराज़ किया.
ऐसी ख़बरें भी हैं कि एलन मस्क शुक्रवार को ट्विटर के कर्मचारियों से आगे की तैयारियों पर बातचीत करेंगे.इसके बाद ही पूरे मामले पर अधिक जानकारी मिल सकेगी.