200 करोड़ की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मोहपास की वजह से ई़डी और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सवालों में बुरी तरह घिर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को राहत मिलने के दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को EOW ने उनसे सुकेश से मिले गिफ्ट्स की लिस्ट मांगी और मनी ट्रेल के बारे में पूछताछ की। स्पेशल कमिश्नर का कहना है कि जैकलीन की फिर से पेशी होगी।
पूछे गए गिफ्ट्स से जुड़े सवाल
EoW के स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव ने बताया, मनी ट्रेल, सुकेश के दिए हुए गिफ्ट्स और फंड्स के हेर-फेर को लेकर कल जांचें हो चुकी हैं। लीपाक्षी के वापस आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी। जैकलीन को आगे की पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उनकी स्टायलिस्ट लीपाक्षी को भी समन किया गया था लेकिन वह नहीं आ सकीं। सुकेश के गिफ्ट्स से जुड़े सवाल किए गए थे। लीपाक्षी के वापस आने पर आगे की जांच शुरू होगी। जैकलीन को फिर से समन भेजा जाएगा।
जैकलीन की दलीलें नहीं मान रहीं एजेंसियां
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पिछले पांच दिनों में जैकलीनी से दो राउंड की पूछताछ कर चुकी है और उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जैकलीन जहां इस मामले में सुकेश के बारे में कुछ भी पता नहीं होने का दावा करके खुद की पीड़ित साबित करने में जुटी हैं, वहीं दोनों जांच एजेंसियां यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
सुकेश से शादी करना चाहती थीं जैकलीन?
जांच एजेंसियों को लगता है कि वह सुकेश के मोहपास में इस तरह अंधी हो चुकी थीं कि उसके अपराधों का पता चलने और कुछ साथी कलाकारों द्वारा चेताने के बाद भी उससे प्यार की पींगें बढ़ाती रहीं और करीब 10 करोड़ रुपये के मूल्य के उपहार लिए। सुकेश के साथ जैकलीन की कई अतरंग तस्वीरों के आधार पर जांच एजेंसियां यह भी दावा कर रही हैं कि जैकलीन सुकेश के साथ शादी करना चाहती थीं