UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से आयोजित की गई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट का जल्द ऐलान होने वाला है. छात्रों के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जून के बाद कभी भी आ सकता है.
47 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल यूपी के करीब 47 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी. रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक, बोर्ड की तरफ से क्लास दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जून, 2022 के बाद कभी भी जारी कर दिया जाएगा.
आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के लिए मिलेंगे बोनस नंबर
जानकारी के मुताबिक, पेपर में आए आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के लिए छात्रों को बोनस नंबर दिए जाएंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकेंगे. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कराया था.
पिछले साल रद्द हुईं थी परीक्षाएं
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यूपी बोर्ड ने सभी परीक्षाएं रद्द कर दी थी. लेकिन इस साल कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए बोर्ड ने परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की. इस साल यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
इन वेबसाइट पर कर सकेंगे रिजल्ट चेक
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आप बोर्ड की ऑफिशियल साइट्स की ही मदद लें. किसी भी अनऑफिशियल साइट का इस्तेमाल करने से बचें. यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट- upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर देख पाएंगे. छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए नाम, रोल नंबर,जन्मतिथि और कॉलेज कोड की जरूरत पड़ सकती है.