बिहार में चुनावी नतीजों से पहले गुरुवार को आरजेडी (RJD) कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि ट्रकों में भरी डुप्लीकेट EVM मशीनें गिनती केंद्र में चोरी-छिपे लाई जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने इन ट्रकों को रोककर नारेबाजी की और चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की।
हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने जब उन बॉक्सों को खोला, तो उनमें कोई EVM नहीं मिली — सभी बॉक्स खाली निकले। इसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया और ट्रकों को गिनती केंद्र परिसर में प्रवेश की अनुमति दी।
प्रशासन ने कहा कि यह “गलतफहमी” थी और बॉक्सों में केवल “लॉजिस्टिक सामग्री” ले जाई जा रही थी। वहीं RJD ने इसे “जनता के भरोसे पर चोट” बताया और कहा कि वह मामले की जांच की मांग जारी रखेगी






