आंध्र प्रदेश के कर्नूल ज़िले के चिन्ने टेकुर (Chinna Tekur) गांव के पास शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस में टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें कम से कम 25 लोगों के जलकर मरने की आशंका है। हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब बस की टक्कर एक बाइक से हो गई और देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई।
बस में कुल 42 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 लोग किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि बाकी यात्री लपटों में फंस गए। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
आग इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घायलों को कर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
यह हादसा प्रदेश में हाल के वर्षों में हुए सबसे भीषण सड़क हादसों में से एक माना जा रहा है।






