धोती-कुर्ता और पगड़ी में किसान पहुंचे मर्सिडीज़ शोरूम, 3 करोड़ की लग्जरी कार खरीदते हुए वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान अपनी सादगी भरी पोशाक — धोती, कुर्ता और पगड़ी — में मर्सिडीज़ के शोरूम में पहुंचता है और करीब 3 करोड़ रुपए कीमत की लग्जरी कार मर्सिडीज़ G-Wagon खरीदता हुआ नजर आता है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @zindagi.gulzar.h पर साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान अपने परिवार के साथ शोरूम में प्रवेश करता है। जैसे ही कार का रिवील होता है, किसान की पत्नी पारंपरिक रीति से पूजा करती है — आरती उतारती है और कार पर सिंदूर से स्वस्तिक का निशान बनाती है। यह दृश्य देखकर शोरूम में मौजूद सभी लोग मुस्कुराते हैं और तालियां बजाते हैं।

किसान फिर अपनी नई चमचमाती Mercedes G-Class में बैठता है, हाथ जोड़कर ईश्वर का धन्यवाद करता है और चेहरे पर एक गर्व और संतोष भरी मुस्कान के साथ कार की विशेषताओं को देखता है।

वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूज़र ने लिखा — “इनकम टैक्स वालों की नजर ना लगे।” वहीं, कई यूजर्स ने किसान और उनकी पत्नी की सादगी और मेहनत की सराहना की। एक कमेंट में लिखा गया, “मेहनत करने वाला कभी गरीब नहीं होता, बस समय लगता है।”

कई लोगों ने इसे “इंडियन ड्रीम” का प्रतीक बताया — जहां सादगी, परंपरा और आधुनिक सफलता का सुंदर संगम दिखता है। यह वीडियो लोगों को प्रेरित कर रहा है कि चाहे कपड़े साधारण हों या जीवन शैली ग्रामीण — सपनों की उड़ान किसी की नहीं रुकती।

सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो लाखों व्यूज़ पार कर चुका है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal