दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है — यह किसी एक टीम के खिलाफ उसकी लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है।
शुभमन गिल की कप्तानी में यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत भी रही। मैच के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुभमन गिल को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ट्रॉफी सौंपी।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के साथ टीम इंडिया ने फिर साबित किया कि टेस्ट क्रिकेट में उसका दबदबा अब भी कायम है।






