मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोना ₹651 या 0.54% बढ़कर ₹1,20,900 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
वहीं, फरवरी 2026 की डिलीवरी वाला कॉन्ट्रैक्ट ₹648 या 0.53% बढ़कर ₹1,22,231 प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी सरकार के लंबे शटडाउन और फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते देखने को मिला है। निवेशकों के सेफ हेवन (Safe Haven) एसेट्स की ओर रुख करने से पीली धातु की चमक और बढ़ गई है।






