एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में बड़ा विवाद देखने को मिला। पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नक़वी मंच पर ट्रॉफी देने के लिए मौजूद थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके चलते पूरी टीम मंच पर नहीं गई और नक़वी ट्रॉफी लेकर इंतजार करते रह गए।
कॉमेंटेटर साइमन डूल ने इस घटना पर कहा कि एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से बताया गया है कि भारतीय टीम आज रात अपने पुरस्कार नहीं लेगी। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने पूरे टूर्नामेंट की चमकदार जीत को विवादों के घेरे में ला दिया।
इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही मैदान पर शानदार सेलिब्रेशन कर जीत का जश्न मनाया, जिससे देशभर में गर्व और उत्साह का माहौल बन गया।






