मुंबई लगातार हो रही भारी बारिश से बेहाल है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हैं, सड़कें लबालब होने के कारण बसें ठप पड़ी हैं और लोग पैदल सफर करने को मजबूर हैं। इसी बीच मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया जब चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल अचानक बंद हो गई।
जानकारी के अनुसार, शाम 6:15 बजे मोनोरेल अचानक रुक गई। शुरुआत में यात्रियों ने सोचा कि यह मामूली तकनीकी खराबी होगी, लेकिन कुछ ही देर में लाइट और एसी बंद हो गया। गर्मी और दमघोंटू माहौल से यात्री परेशान हो उठे। मोनोरेल एक तरफ झुक गई थी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
यात्रियों ने तुरंत BMC के इमरजेंसी नंबर 1916 पर कॉल कर मदद मांगी। मौके पर फायर ब्रिगेड और BMC की मेडिकल टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एक अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया था। कई यात्री बेहोशी की हालत में पहुंच गए थे और अंदर चीख-पुकार मची हुई थी।
यह पूरी घटना मुंबई की बदहाल बारिश व्यवस्था और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की लापरवाही की ओर इशारा करती है। राहत की बात यह रही कि समय रहते रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों की जान बचा ली गई। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक मुंबई की जनता बारिश और ऐसी तकनीकी खामियों की मार झेलती रहेगी?






