जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित हरवान इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अबू हमजा और सुलेमान समेत तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों का संबंध 22 अप्रैल को हुए पहलगाम के खूनी आतंकी हमले से था।
सुरक्षा बलों को श्रीनगर के लिडवास इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की चिनार कॉर्प्स ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन महादेव’ शुरू किया। जैसे ही आतंकियों को घेरा गया, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने करारा प्रहार करते हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
इस मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सुलेमान, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें कोई सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों ने इस कार्रवाई को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब बताया है और इसे आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।






