बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब एक नई राह पर चल पड़े हैं। राजनीति के मैदान से निकलकर वह अब आसमान की ऊंचाइयों को छूने की तैयारी में है। तेज प्रताप यादव जल्द ही पायलट बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने हाल ही में एक पत्र जारी किया है जिसमें तेज प्रताप को वाणिज्य विमान चालक कोर्स में दाखिले की अनुमति मिल गई है। इस खबर ने न केवल उनके समर्थकों बल्कि उनके परिवार के लिए भी खुशी का माहौल बना दिया है।
तेज प्रताप ने साल 2023-24 में प्राइवेट पायलट लाइसेंस और कमर्शियल प्राइवेट लाइसेंस कोर्स में दाखिले के लिए इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और सफलता हासिल की। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने कैंडिडेट की अंतिम सूची जारी की, जिसमें तेज प्रताप का नाम पांचवें स्थान पर है। वह सामान्य वर्ग (UR) से CPL कोर्स के लिए चुने गए हैं। बिहार उड़ान संस्थान में अब वह औपचारिक रूप से दाखिला लेकर पायलट बनने का अपना सपना पूरा करेंगे।
CPL कोर्स के लिए कुल 20 सीटे उपलब्ध थी। जिनमें अलग-अलग श्रेणियां से 18 कैंडिडेट का चयन किया गया है। तेज प्रताप का इस सूची में शामिल होना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद वह न केवल कमर्शियल विमानो को उड़ाने के काबिल होंगे बल्कि उनके सामने एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के नए अवसर भी खुलेंगे।
बिहार उड़ान संस्थान में दाखिला लेने के बाद तेज प्रताप को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना होगा। CPL कोर्स में उड़ान के तकनीकी पहलुओं, सुरक्षा नियम और विमान संचालन की बारीकियां को सिखाना होगा। यह कोर्स न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौती पूर्ण है बल्कि इसमें अनुशासन और समर्पण की भी जरूरत होती है। हालांकि तेज प्रताप के आत्मविश्वास और जुनून को देखकर लगता है कि वह इस चुनौती को भी आसानी से पार कर लेंगे।
