लखीमपुर खीरी से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसकी चर्चा न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है। यहां भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान भारी मात्रा में चीनी सेक्स टॉयज बरामद किए हैं। यह सेक्स टॉय भी तादाद में थोड़े नहीं बल्कि भारी संख्या में पकड़े गए हैं अब पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भला प्रदेश के सबसे बड़े जिले में इतनी बड़ी खेप आई तो आई कहां से और इन्हें कहां भेजा जाना था।
शुरुवाती जांच मैं यह पता चला है कि यह सेक्स टॉय देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे जा रहे थे।पुलिस ने गोरी फंता बॉर्डर पर सुधा घाट पर एक पिकअप को रोका। जांच की गई तो इसके अंदर 72 पीले बोर में कागज की पोटलिया थी। पुलिस ने इन्हें खोल कर देखा तो वह दंग रह गई। इनमें लगभग 10800 चाइनीस सेक्स टॉय बरामद हुए। इसके बाद फरार चल रहे अभियुक्त विजय सिंह राणा जो की सुंडा गांव का रहने वाला है उसके घर पर पुलिस टीम पहुंची।पुलिस को इसके घर के बाहर से भी प्लास्टिक के 62 पीले बोर मिले। इनमें भी 9300 सेक्स टॉय बरामद किए गए। पुलिस को पता चला कि यह सभी सेक्स टॉय नेपाल के रास्ते भारत में भेजे जा रहे थे। पुलिस ने तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
इस पर लखीमपुर खीरी गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर नेपाल के रास्ते भारत भेजे जा रहे चाइनीस सेक्स टॉय पकड़े। उनकी संख्या लगभग 20100 है और उनकी कीमत करीब 2 करोड़ 1 लाख बताई गई है। इस केस में पुलिस ने आपत्तिजनक चीजों की तस्करी मामले में सलामत नगर भट्टा निवासी, नईम पुत्र अब्दुल कयूम खान को पकड़ा है। इसके अलावा अनिल अहमद पुत्र मुस्तफा अहमद निवासी अब्दुल कलाम नगर टॉकीज को भी अरेस्ट किया गया है। यह दोनों ही तस्कर है। इस पूरे केस में मास्टरमाइंड तस्कर विजय सिंह राणा व सोनू सिद्दीकी फरार चल रहे हैं पुलिस तस्वीरों की तलाश में डटी हुई है।
दरअसल भारत नेपाल सीमा पर तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नेपाल बॉर्डर तस्करी के लिए ही जाना जाता है। यहां आए दिन चाहे खाद की तस्करी हो या अन्य जरूरी कोई उपकरण की पुलिस और एसएसबी की नाक के नीचे बॉर्डर एरिया के रहने वाले लोग खुलेआम तस्करी करते हैं।






