अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार मे काम कर चुके मुकुल देव का निधन हो गया है। कुछ दिनो से उनकी तबीयत ठीक नही थी और वह आईसीयू मे भरती थे। बिंदू दारा सिंग जुनोने सन ऑफ सरदार मे उनके साथ काम किया था, उन्होने ही इस खबर को बताया हैं।
उन्होंने बताया कि एक्टर के पेरेंट्स के निधन के बाद मुकुल अपने आप में रहते थे। वह घर से बाहर भी कम निकलते थे और लोगों से भी कम मिलते थे। उनकी तबीयत कुछ दिनों से बहुत खराब थी और वह अस्पताल में थे। उनके भाई और उन्हें जानने और प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। वह काफी अच्छे इंसान थे और हम उन्हें बहुत मिस करेंगे।
दीपशिखा नागपाल जो मुकुल की कॉलेज फ्रेंड थी, उन्होंने भी इस न्यूज़ को कंफर्म किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर कर रेस्ट इन पीस लिखा है।
वही एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुकुल ने कभी उनकी हेल्थ को लेकर किसी से बात नहीं की।उनका एक फ्रेंड्स का ग्रुप था व्हाट्सएप पर जहां वे सब बात करते थे। एक्ट्रेस ने आगे इमोशनल होते हुए कहा मैं सुबह इस खबर के साथ उठी। मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही थी सोचकर कि वह फोन उठाएंगे।
मुकुल ने 1996 में आई दस्तक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह हिम्मतवाला, यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार, जय हो, भाग जॉनी जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि पंजाबी, बंगाली, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह टीवी शोस घरवाली-ऊपरवाली, कुटुंब, भाभी, श्शश फिर कोई है, कुमकुम में भी काम कर चुके हैं।






