जाने माने यूट्यूब रणवीर अल्लाहबादीया ने बुधवार की रात इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी एनीथिंग सोशल रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। रणवीर अल्लाहबादीया से फैंस ने इंडियाजा गॉट लेटेंट को लेकर भी कई सारे सवाल किए, जिनमें उन्होंने जवाब दिए। एक फैन ने जब उनसे पूछा कि क्या वह समय रहना के कांटेक्ट में है तो उन्होंने कहा कि इंडिया’एस गो लेटेंट विवाद के बाद वह काफी करीब आ गए हैं और अच्छे दोस्त बन गए हैं। रणवीर ने आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा के बारे में भी बात की और उन्होंने भी सपोर्ट किया।
जब फैन ने उनसे पूछा कि समय रहना कब तक वापस आएंगे तो उन्होंने कहां, ‘समय जल्द ही वापसी करेंगे। हम सभी इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद काफी करीब आ गए हैं। हम सभी एक दूसरे के अच्छे वक्त में साथ खड़े रहे हैं और बुरे वक्त में भी हमने एक दूसरे का साथ दिया है। मेरा भाई पहले से ही मीडिया लीजेंड है। भगवान हम सभी को देख रहा है। मैं आशीष और द रिबेल किड से भी कहना चाहूंगा कि मैं आप दोनों से बहुत प्यार करता हूं। पिक्चर अभी बाकी है….।’
जिन लोगों को पता नहीं है उन्हें हम बता दे की समय रहना यूट्यूब पर अपना एक शो चलाते थे, जिसका नाम इंडियाज गॉट लेटेंट था। इस शो पर उभरते कॉमेडियन भाग लेते थे और अपनी प्रतिभा पेश करते थे। शो पर गाली गलौज पर कोई रोक-टोक नहीं थी, जिस कारण कई दफा जज और प्रतियोगी हदें पार कर देते थे। जिस शो पर रणवीर अलाहाबादियां, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा आए थे, उसमें कुछ ज्यादा ही गाली गलौच हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने इस शो को बंद करने की मांग की थी। इस एपिसोड के बाद ही इंडिया’एस गो लेटेंट बंद हो गया और समय रहना को अपने चैनल से सारे वीडियो हटाने पड़े थे।
