सलमान खान ने पहली बार लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर रिएक्ट किया है। दरअसल सलमान खान और रश्मिका मंदांना की फिल्म सिकंदर 30 मार्च के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है। ऐसे में सलमान खान ने फिल्म की रिलीज से पहले मीडिया से खुलकर बात की।
जब मीडिया ने पूछा कि क्या उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों से डर लगता है? तब सलमान ने कहा, “भगवान, अल्लाह सब बराबर है। जितनी उम्र लिखी है उतनी लिखी है। बस यही है। इसकी वजह से इतने सारे लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है। बस यही एक समस्या है।”
बता दे पिछले कुछ समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। यह मामला गंभीर तब हुआ जब सलमान खान को धमकियां देने वाले गैंग ने उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। हालांकि सलमान नहीं रुके उन्होंने अपना काम जारी रखा उन्होंने अपनी शूटिंग भी पूरी की और प्रमोशंस भी कर रहे हैं।






