चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी की नजर विराट कोहली की बल्लेबाजी पर होगी। साथ ही कोहली ने इस टूर्नामेंट को लेकर खास तैयारी भी की है। इस बीच विराट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात करते हुए नजर आए। वीडियो की शुरुआत में विराट ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी बहुत वक्त बाद हो रही है। यह टूर्नामेंट मुझे पहले से बहुत पसंद था। टॉप 8 में रहने वाली टीमों को यह टूर्नामेंट खेलने का इनाम मिलता है। प्रतियोगिता का लेवल हमेशा से अच्छा रहता है। आगे विराट ने कहा कि आखरी बार जब हमने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में ओपनिंग मैच खेला था वह टूर्नामेंट यानी कि वर्ल्ड कप 2011 में जीते थे और उसकी अच्छी यादें हैं।
इस वीडियो में विराट कोहली ने एक और अहम बात करते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में T20 वर्ल्ड कप वाला प्रेशर लगता है। T20 वर्ल्ड कप में भी आपके पास तीन चार मैच होते हैं और अगर आपने अच्छी शुरुआती नहीं की तो आप प्रेशर में आ जाते हैं। आगे विराट ने कहा कि ऐसे में शुरुआती कुछ मैच काफी अहम होते होंगे। उसमें अपना A गेम लाना काफी जरूरी होता है और प्रेशर पहले गेम से रहता है। इसलिए मुझे यह पसंद है।
