आज के समय में मोबाइल फोन बहुत महत्वपूर्ण बन चुके हैं। बिना मोबाइल फोन के कोई काम नहीं होता। बच्चों से बड़ों तक सबके हाथ में मोबाइल फोन होते हैं। क्योंकि मोबाइल फोन से न केवल आप अपने परिजनों और दोस्तों के करीब रहते है बल्कि इससे लोगों के कई कार्य आसान भी हो गए है। लेकिन लोगों के लिए मोबाइल खतरा भी बन जा रहा है। क्योंकि इन दिनों मोबाइल ब्लास्ट होने की घटनाएं भी सामने काफी आ रही है। ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई से भी सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को कॉल रिसीव करना बहुत महंगा पड़ गया। क्योंकि कॉल रिसीव करते ही उसमें ब्लास्ट होने से दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह मामला हरदोई के बावन रोड पर पॉलिटेक्निक के पास हुआ था। रामकिशोर और अजीत नाम के दो युवक बाइक पर सवार होकर घूमने आए थे इस दौरान पॉलिटेक्निक के पास रामकिशोर के फोन की घंटी बजी जैसी ही उन्होंने मोबाइल निकाला और फोन रिसीव करके हेलो बोला वैसे ही तेज धमाके के साथ मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया ब्लास्ट होने से बाइक पर सवार रामकिशोर और अजीत गिर गए। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच करते हुए मोबाइल के अचानक ब्लास्ट होने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।






