केरल ब्यूरो : केरल में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मलप्पुरम जिले के अरिकोड शहर में फुटबॉल मैच के दौरान 30 से ज्यादा दर्शक आग में झुलस गए मैच शुरू होने से ठीक पहले या घटना हुई।
दरअसल मुकाबले से पहले आयोजकों ने यहां जोरदार आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा इसी दौरान पटाखे और नियंत्रित होकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच जाकर फूटने लगे ऐसे में परत तफरी मच गई गनीमत रही कि इस दौरान में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन दर्शक इस हाथ से में बुरी तरह झूलसे है और उनका इलाज चल रहा है।
अलिकोड पुलिस ने बताया कि फुटबॉल मैच में आतिशबाजी के कारण 30 लोग घायल हुए हैं। फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले पटाखे छोड़े गए जो मैदान में बैठे दर्शकों के बीच गिरने लगे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है। गंभीर रूप से कोई भी घायल नहीं हुआ है ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दे की थेरटममल एरिकोड में सेवस फुटबॉल टूर्नामेंट का या फाइनल मुकाबला था। इसलिए जोरदार आतिशबाजी की व्यवस्था की गई थी। फाइनल मुकाबला यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुथ और केएमजी मिवुर के बीच खेला जाना था।
