शहडोल में शुक्रवार को पुलिस ने रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई की है। एक माह पूर्व जिस क्षेत्र में पटवारी की कुचलकर हत्या कर दी थी उस क्षेत्र से पुलिस ने 3 हाईवा, एक ट्रैक्टर और एक स्काॅर्पियो जब्त की है। थाना देवलोंद में 11 आरोपियों पर 4 प्रकरण दर्ज किए हैं। आरोपियों के पास से जब्त वाहनों की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। थाना देवलोंद अंतर्गत सोन नदी के साथ नहीं और जरिया घाट में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन हो रहा था इस बात की सूचना पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को दी गई जिसके बाद संयुक्त टीम बनाकर सपा की स्पेशल टीम द्वारा घाटों में दबिश दी गई.
स्कॉर्पियो से कर रहे थे ट्रेक खनन माफिया रेत का अवैध परिवहन पूरी व्यवस्था से करते थे कोई सरकारी दखल ना हो इसके लिए वह रेट से लगे वाहनों के साथ पेट्रोलिंग भी करते थे पुलिस को ट्रैक कर सूचना देते थे सपा की स्पेशल टीम ने स्कॉर्पियो वहां एमपी 18 CA 1641 को जप्त किया है
तीन आरोपी मौके से फरार हुए पुलिस ने मौके से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तीन आरोपी रामदीन वास निशी सिंह और हरेंद्र सिंह फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.