मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर भैंस के साथ फोटो अपलोड कर ट्रोल हुईं हसीन जहां ने गुरुवार को फिर पति मोहम्मद शमी पर हमला बोल दिया। कहा की शमी को करोड़पति बॉलीवुड एक्टर चाहिए। ये ही इनटेंशन लेकर मेरे साथ कांड किया। उसने बीवी से वफादारी नहीं देखी, बेटी जिंदगी को भी नहीं देखा। इसलिए तो शमी मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। लालच में शमी ने हर गलत काम को अंजाम दिया।