शंघाई. चीन (China) से हांगकांग (Hong Kong) जाकर कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए चीनी बेताब हो रहे हैं. लंबे समय से कोरोना संक्रमण (Covid Infection) के कारण चीन में घरों में कैद लोगों का सब्र अब टूटता जा रहा है. जर्मन फर्म बायोएनटेक की एमआरएनए कोविड-19 वैक्सीन (mRNA Covid-19 vaccine) के वितरक शंघाई फोसुन फार्मास्युटिकल ग्रुप (Shanghai Fosun Pharmaceutical Group) ने दावा किया है कि 10,000 से अधिक लोगों ने इस वैक्सीन के लिए पूछताछ की है. यह वे लोग हैं जो चीन से हांगकांग जाकर एमआरएनए कोविड-19 वैक्सीन लेना चाहते हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार इस सप्ताह हांगकांग के क्लीनिकों के बाहर एमआरएनए वैक्सीन प्राप्त करने के इच्छुक चीनी नागरिकों की लंबी कतारें देखी गई हैं. हांगकांग और मुख्य भूमि चीन के बीच की सीमा वीकेंड में खोली गई थी. कई चीनी नागरिक इस दौरान एमआरएनए वैक्सीन लेने हांगकांग पहुंचे. मालूम हो कि एमआरएनए वैक्सीन चीन में उपलब्ध नहीं है. इस पर जिनपिंग (Xi Jinping) सरकार ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी के तहत रोक लगा दी थी.
जुआंग पिंग चीन से हांगकांग आकर एमआरएनए वैक्सीन लेने वाले पहले बैच में से एक थे. जुआंग ने हांगकांग आकर वैक्सीन लेने के अपने फैसले पर कहा, ‘स्वास्थ्य अनमोल है. पिछले कुछ हफ्तों में मेरे परिवार के अधिकांश लोग घर वापस आ गए हैं जो संक्रमित हुए थे. मुझे समझ में नहीं आता क्यों, लेकिन मैं खुद को मजबूत सुरक्षा देना चाहता हूं.’
वहीं 46 साल के एक बिजनेस मैन ने पिछले दो सालों में सिनोवैक की दो और चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप (सीएनबीजी) की वैक्सीन की एक डोज ली है. सिनोवैक वैक्सीन (Sinovac vaccine) एमआरएनए तकनीक के बजाय कोविड-19 वायरस के एक निष्क्रिय रूप का उपयोग करती है. शोध अध्ययनों से पता चला है कि सिनोवैक की बूस्टर डोज कोविड-19 वेरिएंट से बचाने के लिए बायोएनटेक की बूस्टर डोज की तुलना में कम प्रभावी है.