Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसने 24 साल की युवती की हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव को दफना दिया.
Korba Crime News: भारतीय सिनेमा और टीवी सीरियल की कहानियों में अक्सर देखने को मिलता है कि किसी की हत्या के बाद उसकी आत्मा हत्यारे का पीछा नहीं छोड़ती है. कुछ ऐसा ही छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भी हुआ है. यहां एक युवक ने युवती की 6 महीने पहले हत्या कर दी थी और उसकी बॉडी को दफना दिया था, लेकिन मायावी दुनिया से डर कर हत्यारे ने हत्या के खेल का खुलासा कर दिया है.
प्रेम प्रसंग के बाद हत्या की अनोखी कहानी
दरअसल कोरबा जिले के रामपुर पुलिस ने हत्या के आरोप में एक आरोपी युवक गोपाल खड़िया को गिरफ्तार किया है. इसी ने 24 साल की अंजू यादव की हत्या कर बॉडी को दफना दिया था. परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी इसलिए उन्होंने बेटी के लापता हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. मामला दर्ज करने के बाद से ही पुलिस लड़की की तलाश में जुटी थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. वहीं ग्रामीणों ने दावा किया है कि गोपाल भूत प्रेत से लगातार डर रहा था.इसकी जानकारी पूरे गांव को हो गई थी. ग्रामीणों ने दावा किया है कि अंजू की आत्मा गोपाल को परेशान करती थी.
जंगल में खुदाई कर अंजू के कंकाल बरामद
रामपुर पुलिस हत्या की जानकारी मिलने के बाद दादर ढेलवादीह के बीच जंगल में अंजू यादव की बॉडी ढूढ़ने के लिए क्षेत्र के तहसीलदार और अपनी टीम के साथ पहुंची. जेसीबी मशीन से कुछ फीट गड्ढा करने के बाद कंकाल मिलना शुरू हो गया. रामपुर के नायब तहसीलदार लखेश्वर सिदार ने बताया कि पुलिस के प्रतिवेदन के बाद यहां खुदाई की जा रही है.मौके से हमे कंकाल मिले हैं.इसको आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है.
गोपाल ने अंजू की क्यों कर दी हत्या
दरअसल अंजू की मां रामशिला यादव को गोपाल पर पहले से ही शक था, लेकिन अंजू की मां को जरा सा भी अंदाजा नहीं था की गोपाल ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि अंजू और गोपाल का प्रेम प्रसंग था. बार बार गोपाल अंजू को अपने साथ रखने के लिए ले जाता था. बिलासपुर भी ले गया था. एक बार दोनों के बीच लड़ाई हुई थी तो गोपाल अंजू को छोड़कर चला भी गया था. इसके बाद हम लोग अंजू को लेने गए थे. तब भी गोपाल ने धमकी दी थी. इसके बाद एक बार फिर अंजू और वो बाहर गए, लेकिन अंजू वापस ही नहीं आई तो हमने पुलिस थाने में शिकायत की थी.