New Year 2023: जनवरी में पूरे 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम, देखिए- बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट

MP News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2023 के लिए बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और प्रमुख उत्सवों के अनुसार होंगी.

Madhya Pradesh: नए साल के पहले दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा जनवरी माह में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको जनवरी माह में बैंक संबंधी कोई काम है तो आप आरबीआई (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलीडे की लिस्ट (Banking Holiday List) जरूर देख लें. हालांकि, बैंकों की यूपीआई, नेट बैंकिंग और एटीएम सुविधा 24×7 चालू रहेगी. रविवार के अवकाश के साथ नए साल यानी 2023 की शुरुआत हो रही है. जनवरी 2023 में बैंक 14 दिन तक बंद रहने वाले हैं. इसमें दूसरे व चौथे शनिवार और पांच रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.

पड़ रहे कई उत्सव
जनवरी महीने में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, मकर संक्रांति, स्वामी विवेकानंद जयंती, गणतंत्र दिवस जैसे कई उत्सव हैं, जिनमें बैंकों में छुट्टी रहेगी. साल के पहले महीने यानी जनवरी में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट देखकर ही निकलें. इससे आप असुविधा से बच जाएंगे. आरबीआई की वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) की लिस्ट अपलोड कर दी गई है.

बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट जारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने2023 के लिए बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट भी जारी कर दी है. हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों तथा प्रमुख उत्सवों के अनुसार होंगी. इन बैंक हॉलिडे के दौरान भी लोग यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम का इस्तेमाल कर लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं. बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं 24 घंटे हफ्ते के सातों दिन चालू रहेंगी.

जनवरी 2023 की बैंक छुट्टियां-

1 जनवरी, रविवार अवकाश, सम्पूर्ण देश
2 जनवरी, नए साल की छुट्टी, मिजोरम
8 जनवरी, रविवार अवकाश, सम्पूर्ण देश
11 जनवरी, मिशनरी दिवस, मिजोरम
12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद जयंती, पश्चिम बंगाल
14 जनवरी, शनिवार अवकाश (मकर संक्रांति/माघ बिहु, गुजरात, कर्नाटक, असम सिक्किम, तेलंगाना)
15 जनवरी, रविवार/पोंगल,सम्पूर्ण देश
22 जनवरी, रविवार अवकाश,सम्पूर्ण देश
23 जनवरी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, असम
25 जनवरी, राज्यत्व दिवस, हिमाचल प्रदेश
26 जनवरी, गणतंत्र दिवस,नेशनल हॉलिडे,सम्पूर्ण देश
28 जनवरी, चौथा शनिवार,सम्पूर्ण देश
29 जनवरी, रविवार अवकाश,सम्पूर्ण देश
31 जनवरी, मी-दम-मी-फी, असम

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal