India Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.8 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) से संक्रमित 179 मरीज ठीक हुए हैं.
COVID-19 in India: दुनियाभर में कोरोना महामारी से जंग अभी जारी है. चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद भारत सरकार काफी सक्रियता के साथ काम कर रही है. इस बीच पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना के 200 से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि, कोविड-19 (COVID-19) के ये केस 30 दिसंबर को दर्ज मामलों की तुलना में कुछ कम हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 226 नए केस सामने आए हैं. देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत अब तक कुल 220.10 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
कितने मरीज हुए ठीक? स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मौजूद समय में देश में कोरोना के एक्टिव मामले 0.01% हैं. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3 हजार 653 है. वहीं, ठीक होने की दर वर्तमान में 98.8 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 179 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 44 हजार 29 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में 226 नए मामले पिछले 24 घंटों में कोरोना के 226 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले देश में शुक्रवार को 243 नए मामले सामने आए थे. वहीं, गुरुवार (29 दिसंबर) को 188 नए कोविड केस दर्ज किए गए थे. देश में वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 95.13 करोड़ दूसरी खुराक और 22.40 करोड़ बूस्टर खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 91 हजार 732 लोगों को खुराकें दी गई हैं.
अब तक कितने टेस्ट हुए? डेली पॉजिटिविटी रेट 0.12% फीसदी है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.15 फीसदी है. कोरोना से संक्रमण का पता लगाने के लिए लगातार टेस्ट भी किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 87 हजार 983 टेस्ट किए गए हैं. देश में अब तक कुल 91.07 करोड़ कोविड टेस्ट (COVID-19 Test) किए जा चुके हैं.
आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्यों की सरकारें अस्पतालों की तैयारियों में गंभीरता से जुटी हुई हैं. इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने चीन, सिंगापुर, हांगकांग, साउथ कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए अब आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट (RT PCR Test Report) अनिवार्य कर दी है.