Surajpur Murder: पहले बुरी तरह पीटा फिर तकिए से मुंह दबाकर की हत्या, पिता, भाई-बहन गिरफ्तार

Chhattisgarh Crime News: पुलिस ने पिता, भाई और बहन को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की. खुलासा होने के बाद तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया.

Surajpur Murder News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पिता ने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. वारदात में पिता का साथ भाई और बहन ने भी दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के पीछे बेटे का आए दिन झगड़ा करना बताया गया. पिता, भाई और बहन ने तकिया से नाक-मुंह दबाकर हत्याकांड को अंजाम दिया. मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. 29 दिसंबर को ग्राम केवरा निवासी नंदलाल चौधरी ने थाने में सूचना दी. उसने बताया कि बेटा संतोष चौधरी 28 दिसंबर को दिन में घर का धान बेचने के लिए लड़ाई की थी. मना करने के बावजूद जबरन दो बोरी धान भेज दिया. रात को घर आने पर धान का पैसा नहीं देने की जिद पर अड़ गया. परिजनों के मांगने पर झगड़ा करने लगा.

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा लड़ाई झगड़ा देख परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर चले गए. कुछ देर बाद संतोष भी घर से निकल गया. बाहर से अंदर आने के बाद परिजन खाना खाकर सो गए. उन्होंने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. सुबह उठने पर संतोष मृत पड़ा मिला. मृतक के पिता नंदलाल चौधरी की सूचना पर पहुंची प्रतापपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक संतोष से घटना के दिन पिता, भाई और बहन ने मारपीट की थी. मृतक की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया. एएसपी मधुलिका सिंह, एसडीओपी अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में प्रतापपुर पुलिस ने बारीकी से तफ्तीश की.

पिता, भाई और बहन की मिली रिमांड पुलिस ने शक के आधार पर पिता नंदलाल चौधरी, भाई मनोज और बहन देवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में तीनो ने संतोष की हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया. पूछताछ में आरोपी नंदलाल चौधरी ने बताया कि बेटा संतोष हमेशा घर में लड़ाई-झगड़ा कर पैसे मांगता था. घटना के घर का दो बोरी धान बेचकर रुपए को खा-पीकर खत्म कर दिया. घर आकर किसान निधि की राशि का हिसाब करते हुए रकम मांगने लगा. पैसा नहीं देने पर संतोष ने मारपीट की. भाई मनोज और बहन देवती ने सतोष की की बेदम पिटाई कर दी. पिटाई से संतोष बेहोश हो गया. बेहोशी में भाई-बहन ने संतोष को उठाकर बेड पर सुला दिया. पिता नंदलाल ने तकिया से नाक मुंह दबाकर हत्या के बाद पुलिस को संतोष के मृत होने की सूचना दे दी. प्रतापपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. जांच दल में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, भागवत दयाल पैकरा, रामधीन श्यामले, परशुराम पैकरा, आरक्षक हरीशचंद्र दास, महिला आरक्षक हेमकुमारी और सैनिक दिलबर सांडिल्य शामिल रहे.

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal