रायपुर : नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति ने रायपुर जिला के सभी किसानों,मजदूरों,बेरोजगारों और भूमि अर्जन से जमीन खोने वालो से,पुर्नवास योजना लेने के लिए तड़पने वालो से,अपील की है की 31 जुलाई को चक्का जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए सभी संगठन एकत्रित हो. नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति नया रायपुर की और से विशेष आह्वान है । उन्होंने कहा है की हम पर हो रहे अन्याय शोषण का प्रतिकार करने संयुक्त किसान मोर्चा भारत के राष्टव्यापी आवाज पर 31 जुलाई रविवार समय 10 बजे सबेरे मंदिरहसौद टोल नाका के पास चक्का जाम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाये और अपनी सहभागिता सुनिश्चित क़ि जाए.