Ranveer Singh-Deepika Padukone birthday trip PHOTOS: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में अपना 37वां जन्मदिन मनाया है. अपने खास दिन को उन्होंने पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ सेलिब्रेट किया. आपको बता दें कि ये कपल रणवीर (Ranveer Singh Birthday Celebration Photo) के जन्मदिन के लिए यूएस में था. अब दोनों ने अपने स्पेशल दिन की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
दोनों ने शेयर की तस्वीरें
अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी खूबसूरत जर्नी की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. जहां रणवीर की पोस्ट जंगल के अनुभव के बारे में थी तो वहीं, दीपिका ने समुद्र तट पर बिताए वक्त के साथ-साथ उनकी बाइकिंग जर्नी की तस्वीरें भी शेयर कीं. अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन दिया, ‘लव टू लव यू #baby #birthday #photodump.’ जबकि, दीपिका ने अपनी छुट्टी की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी लाइफ नए अनुभवों और रोमांच से भरी हो’.
कल ही लौटें हैं रणवीर और दीपिका
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोमवार की सुबह ही अमेरिका से वापस मुंबई लौटे हैं. ये कपल एक हफ्ते की छुट्टी पर था जहां उन्होंने अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल के बीच एक साथ क्वालिटी टाइम बिताया. वहीं, बात करें दोनों की आने वाली फिल्मों की तो दीपिका जल्द ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, रणवीर सिंह करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की सर्कस भी है.