रेल्वे के निजीकरण के साथ ही यात्रीयो के जेब पर अलग अलग फ़ी के नाम लूट का कार्य शूर्य हो गया है । पहले ही देश के नागरिक लगातार बढ़ती हुई महँगाई के मार से दब गए है । जो सुविधाए सरकार अपने नागरिकों के लिए अब तक ख़ुद प्रदान करती आ रही थी अब सब सरकारी संस्थाओ निजीकरण की मोहर लगने से अलग अलग सुविधाओं के नाम पर अभी से अतिरिक्त शुल्क वसूली शुरू हो गयी है ।
कमलापति (हबीबगंज)और देश के अन्य रेलवे स्टेशनों के निजीकरण का पहला साइड इफेक्ट, स्टेशन से सफर शुरू करने और यहां सफर खत्म करने के लिए टिकट में जुड़ेंगे 10 से 50 रुपए तक के रिडेवलपमेंट चार्ज। प्लेटफॉर्म टिकट पर भी देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे.
(ये नियम कब से लागू होने डेट अभी तय नहीं।)