ब्यूरो – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 63 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक 25 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी. अब कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 25 अक्टूबर को होगी. इस बैठक में कांग्रेस के बचे हुए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जिन 63 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है, उनमें से कुछ नाम सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं कांग्रेस अपनी पहली सूची में किस सीट से किस उम्मीदवार को उतार सकती है।
इन उम्मीदवारों को पहली सूची में मिल सकता है टिकट नाना पटोले : सकोली पृथ्वीराज चव्हाण : कराड साउथ बाला साहब थोरात : संगमनेर विजय वेडट्टीवार : ब्रह्मपुरी नितिन राउत : नागपुर वेस्ट असलम शेख : मलाड वेस्ट यशोमती ठाकुर : तिवसा विश्वजीत कदम : पलुसकडे गांव अमीन पटेल : मुंबापुरी नसीम खान : चाँदीवली अमित देशमुख : लातूर सिटी केसी पटवी : अक्कलकुवा कुणाल पाटिल : धुले ग्रामीण कांग्रेस ने अब तक महाराष्ट्र की 96 सीटों पर स्क्रीनिंग पूरी कर ली है. पार्टी को महाविकास अघाड़ी में करीब 110 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं गठबंधन से जुड़े मुद्दों को लेकर मुंबई में मंगलवार (22 अक्टूबर) को तीन बजे महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला साहब थोरात उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलेंगे।