आर्थिक तंगी ने खत्म किया परिवार:पति-पत्नी ने पहले बच्चों को मारा फिर झूले थे फंदे पर, आखिरी बार बहन से कहा-सो रहे बाद में बात करेंगे

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक लॉज में 4 लोगों की लाश मिलने के मामले में बड़ी बात सामने आई है। आशंका है कि पति पत्नी ने पहले 2 बच्चों को जहर देकर मारा था। इसके बाद फंदे पर झूल गए थे। अब परिजनों से पूछताछ में यह पता चला है कि पति-पत्नी ने आर्थिक…